You are currently viewing 2024 गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं: आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भेजें अपने मित्रों को यें संदेश

2024 गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं: आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भेजें अपने मित्रों को यें संदेश

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भेजें अपने मित्रों और परिजनों को यह खास मैसेज भेजकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं

2024 Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है….
गणेश_चतुर्थी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं !
गणपति बप्पा मोरया

Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

गणपति बप्पा मोरया

आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का संचार हो।

ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye
Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye

Ganesh Decoration Items For Home

Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye

आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूं कि श्री गजानन जी सबके कष्ट हरे मंगल करें।
इस वैश्विक महामारी से सकल विश्व को मुक्ति मिले।
।।जय श्री गणेश।।

जय श्री गणेश

बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता विघ्नहर्ता गणपति भगवान के आगमन के पर्व गणेश चतुर्थी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

Unique Ganpati Images

unique ganpati images

नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं।
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

ganesh chaturthi wishes in hindi

जय श्रीगणेश। भलाई का समर्थन और बुराई का विनाश करनेवाले,शुभलाभ के संगी गणपतिबापा को वंदन। वो सब पर कृपा करते है। वो जाति,कॉम,प्रदेश आदि भेदभाव को नहीं, ह्दय के भाव को देखते है। इस से प्रेरणा ले के हम सब स्नेह, सेवा और एकता से जिये,वो भी गणेशजी की भक्ति है। आप का, सब का मंगल हो।ॐ.

Also Read:- Ganesh Chaturthi Wishes in English

Ganeshotsav : First look of Lalbaugcha Raja out now

Lal Bagh Ka Raja Ganpati Photo | गणपती फोटो

Lalbaugcha Raja 2023 First Look Photos
Lalbaugcha Raja first look

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, ,,बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


रिद्धि सिद्धि के स्वामी भगवान गणेश जी आप सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

पारवती जगजननी के सुत, शिव शंकर के दुलारा
मूषक की जो करें सवारी, मोदक है अति प्यारा
गज आनन से शोभित है, रिद्धि सिद्धि के दाता
देवों में जो प्रथम पूज्य, भगवन को नमन हमारा

aap sabhi ko ganesh chaturthi ki hardik shubhkamnaye

श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता भगवान गणपति सबके जीवन में सुख, स्वास्थ शांति व समृद्धि लायें| गणपति बप्पा मोरया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया,
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Also Read:- Ganpati Bappa Quotes in Marathi

आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
;ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को;
अपने हर भक्त से प्यार है!!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

Download Happy Ganesh Chaturthi wishes Images

I hope you find your गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं – Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi 2024.

I hope you like this post – share this Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye in Hindi with your friends and relatives.

Thank you

statusforsocialmedia

At StatusForSocialMedia.com, our team is the driving force behind the vibrant and engaging content you love. Each member of our team brings a unique blend of expertise, creativity, and passion to our platform, ensuring that every status update, quote, and message we deliver is both impactful and inspiring.