Get the latest Good Morning Quotes in Hindi (सुबह विचार इन हिंदी गुड मॉर्निंग 2023) With Photo only for you. Make the day of your loved one by sharing these Good Morning Quotes.
Everyone likes to start their day with a good thought and especially make the day special for their loved ones.
Also see:
Positive Morning Affirmations for Success
Positive Morning Affirmations for Anxiety
Get all this Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi.
Good Morning Quotes In Hindi 2023
आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम का कही नाम न हो… हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो ।

- Aankho Mein Khushi, Labo Par Hashi, Gam Ka Kahi Naam Na Ho… Har Subha Laaye Aapke Liye, Etni Khushiya Jiski Kabhi Shaam Na Ho!! Wish You A Very Good Morning!
- जीवन एक दर्पण की तरह है।
यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं तो
यह भी आपको मुस्कान देगा ! शुभ प्रभात | शुभ प्रभात - आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!! - अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करे, क्यों की ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है
सुप्रभात - नहीं”और “हाँ” यह दो छोटे शब्द हैं लेकिन………
उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है…
हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और…
हाँ” देर से बोलने पर…
शुभ प्रभात 2023
Positive शुभ प्रभात सुविचार इन हिंदी SMS
आओ भगवान से हम दुआ मांगे
ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।
आओ आज सबके लिए भला मांगे !!
सुप्रभात

सुन्दरता की कमी को
अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है
लेकिन स्वभाव की कमी को
सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता.!!
किसी ने पूछा , इस जहां में आपका अपना कौन है ?
मैंने कहा वक्त
सुप्रभात!
तकदीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है
तकदीर को इल्जाम देते देते
जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं की कौन हमसे आगे है या कौन पीछे यह भी देखन चाहिए की कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ हैं जुड़ना बड़ी बात नहीं जुड़े रहना बहुत बड़ी बात है
गुड मॉर्निं
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे
आपके लिए सारी खुशियाँ आपके पास हो।
सुप्रभात
सुप्रभात
जो व्यक्ति स्पश्ट, साफ़, सीधी बात करता है
उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर होती जरूर है
लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता
Good Morning Quotes in Hindi

“जीवन” जितना सादा रहेगा…,
“तनाव” उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या ना करें पर…
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
【सह+योग】 ज़रूर करें..!
लोग कहते हैं खाली हाथ आये हो
और खाली हाथ जाओगे
पर ऐसा नहीं है
लोग “भाग्य” लेकर आते हैं
और “कर्म” लेकर जाते हैं
Good Morning
You may also like this:
Morning Affirmations for Kids – Positive Words
Powerful Morning Affirmations To Start Your Day
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं… इंसान की असलियत तो वक्त बतता है शुभ प्रभात

ज़िन्दगी हसाये तब समझना की अच्छे कर्मो का फल मिल रहा है, और जब ज़िन्दगी रुलाये तब अच्छे कर्म करने का समय आ गया है।
सुप्रभात
नयी सुबह, नया सवेरा,
सुरज की किरणे, हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ, आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
सुप्रभात
Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi
ज़रूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें कुछ सबक ज़िन्दगी और रिश्ते सीखा देते है।
सुप्रभात

ज़िन्दगी कभी किसी की भी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है।
कुछ नज़र अंदाज़ करके, कुछ बर्दाश्त करके, कुछ मेहनत करके और कुछ सही समय पर सही फैसले करके।
सुप्रभात
अक्सर वही रिश्ते, लाजवाब होते हैं..जो एहसानों से नहीं, एहसासों से बने होते हैं. जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं…. जो वादे तो नहीं करते लेकिन निभा बहुत कुछ जाते है.
सुप्रभात
बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है,
लेकिन
संयम और सभ्यता का दामन नहीं छूटना चाहिये..!!
सुप्रभात…
Positive Good Morning Suvichar in Hindi
दवा शरीर में जाये तो असर अच्छा होता है,
अच्छे विचार मोबाइल में नही,
हृदय में उतरे तो जीवन सफल होता है…!!!
सुप्रभात

खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
मगर ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
गुड मॉर्निंग
सच्चाई और अच्छाई अगर अपने में नहीं तो कही भी नहीं…!!!
सुप्रभात
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशिया आज आपके पास हैं
उससे भी ज्यादा कल हों…
सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग
किसी के पैरे में गिरकर कामयाबी पाने से अच्छा है, अपने पैरे पर चल कर कुछ बनने की ठान लो !!
Whatsapp Good Morning Quotes in Hindi with Images 2023
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।

खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है ,
हमें आपकी याद आयी इसलिए ये संदेश आपको भिजवाया है,
हमारी दुआ है इतनी कि आपका हर दिन शुभ दिन हो जाये,
सुप्रभात..
माना दुनियाँ में सब जगह धोखा हैं, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।
सुप्रभात
शस्त्र नहीं उठाओगे तो
अपना अस्तित्व खो दोगे
और शास्त्र नहीं पढोगे तो
अपनी संस्कृति खो दोगे…
सुप्रभात…
अच्छा स्वाभाव वह खूबी है जो सदा के लिए सभी का प्रिय बना देती है !
कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादो में आ ही जाते हो।
इसलिए स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है।
शुभ प्रभात
चेहरे के रंग देख कर दोस्त न बनाना दोस्तों , तन का कला चलेगा लेकिन मन का कला नहीं।
शुभ प्रभात
छोटी से ज़िन्दगी है हस के जियो , भुला के गम सारे दिल से जियो , अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।
शुभ प्रभात
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं। रूठो उसकी बातो से मगर उससे नहीं। भूलो उनकी गलतिया पर उन्हें नहीं। क्यूंकि रिश्तो से बढ़ कर कुछ भी नहीं।
शुभ प्रभात
ज़रूरत नहीं की हम सबको पसंद आए , बस ज़िन्दगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए।
गुड मॉर्निंग

आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे पर भगवन के हस्ताक्षर है , उसको क्रोध करके मिटने की अथवा आंसुओ से धोने की कोशिश न करे।
जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो , आप जैसे है सर्वश्रेष्ट है, इस्वर की हर रचना अपने आप में सबसे उत्तम है , अद्भुत है
शुभ प्रभात
खुंशी उनको नहीं मिलता जो अपनी शर्तो पर ज़िन्दगी जिया करते है , असली खुंशी तो उनको मिलती है , जो दुसरो की खुंशी के लिए , अपनी शर्तो को बदल दिया करते है !!
आपका दिन शुभ हो
खुंशी उनको नहीं मिलता जो अपनी शर्तो पर ज़िन्दगी जिया करते है , असली खुंशी तो उनको मिलती है , जो दुसरो की खुंशी के लिए , अपनी शर्तो को बदल दिया करते है !!
आपका दिन शुभ हो
सोचने से कहा मिलते है तम्मनाओ के शहर ; चलने की ज़िद भी ज़रूरी है , मंज़िलो के लिए।
शुभ प्रभात
मुठियो में क़ैद है जो खुँशिया वो बाँट दो यारो, ये हथेली तो वैसे भी एक दिन खुल खुल ही जानी है।
शुभ प्रभात
किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से, जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से.
शुभ प्रभात
किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से, जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से.
शुभ प्रभात
ज़िंदगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं , कभी उफ़ तो कभी वाह होती है, ना बदलो कभी अपनी “SMILE” क्योंकि इससे हर मुश्किल आसान होती है.
न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे..!
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे…!!”
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुँह फेर लेते है तो खुदा साथ देता है। शुभ प्रभातसवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया
जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है, तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है, इसी का नाम “जिदंगी” है…!!
सुप्रभात
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
अपने इस जिंदगी से प्यार करो हर रात के बाद सुबह का इंतजार करो. वो वक्त भी आयेगा जिसका इंतजार है बस अपने वक्त का इंतजार करो -सुप्रभात
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
न मैं गिरा,और न मेरी
उम्मीदों के मीनार गिरे..!
पर.. लोग मुझे गिराने मे
कई बार गिरे…!!”
सवाल जहर का नहीं था
वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई,
जब मैं फिर भी जी गया
जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है, तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वा
ला भेज देता है, इसी का नाम “जिदंगी” है…!!
सुप्रभात
आपका दिन शुभ मंगलमय हो
शुभ प्रभात सुविचार Whatsapp
सीखना बंद तो जितना बंद।
हुनर है तो कद्र है। हौसले के तरकश में कोशिश का तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर जितने की उम्मीद रखो।
गुड मॉर्निं
उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है , जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम है , स्नेह और सम्मान है।
शुभ प्रभात

सुबह- सुबह नये दिन की शुरुआत होती है किसी अपनो की बात खास होती है. अपनो को दिल से याद करोगे तो खुशिया आपके साथ होती है । -सुप्रभात
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुँह फेर लेते है तो खुदा साथ देता है। शुभ प्रभात
शुभ प्रभात सुविचार फोटो download – गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो
I hope you like Good Morning Quotes In Hindi New With Photo
Share it on your Social Medias and with loved ones.
Hope you enjoyed on SFSM
Thank you